भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार की तरफ सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाया. शनिवार देर रात तक पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल व चिकित्सा उपकरण भेजे जा चुके हैं. सैन्य विमानों ने नेपीता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर महत्वपूर्ण आपूर्ति व उपकरणों को उतारे. उसके बाद भारतीय टीम वहां एक बंदरगाह क्षेत्र में स्थानांतरित हो गयी रविवार सुबह एक अधिकारी व एक जूनियर कमीशन अधिकारी का टोही दल को वर्तमान बेस से 160 मील उत्तर मांडले पहुंचा. मांडले भारत के राहत अभियान का केंद्र है. चीन ने म्यांमार की मदद के लिए 82 बचावकर्मियों की एक टीम शनिवार को भेजी. बीजिंग ने रविवार को कहा कि उसकी 118 सदस्यीय टीम राहत-बचाव कार्यों में लगी है. एक टीम यांगोन भेजी गयी है. चीन की सरकार ने म्यांमार को 10 करोड़ युआन की आपात मानवीय मदद भेजने की घोषणा की है. इसे भी पढ़ें : आरएसएस-पीएम">https://lagatar.in/there-is-no-rift-between-rss-and-pm-modi-aurangzeb-tomb-dispute-unnecessary-bhaiyyaji-joshi/">आरएसएस-पीएममोदी के बीच कोई खाई नहीं, औरंगजेब कब्र विवाद अनावश्यक : भैयाजी जोशी
Leave a Comment