Hazaribagh: हजारीबाग के दक्षिणी शिवपुरी में श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर में हो रहे 11 दिवसीय नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति के उपरांत भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ. बताते चलें कि अहले सुबह से ही यज्ञाचार्य जगदीश दास एवं वाराणसी, मथुरा से आए विद्वतजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान एवं यजमान सह दक्षिणी शिवपुरी काली पूजा समिति अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रधान ने पूजा अर्चना के उपरांत हवन किया. यज्ञ के सफल समापन पर अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि मंदिर प्रांगण में हमेशा यह महसूस होता है कि मां काली यहां स्वयं विराजमान हैं. जिनके आशीर्वाद से हर पूजन अनुष्ठान निर्बाध संपन्न होता है.
सफल आयोजन में सहयोगियों की भूमिका अहम होती हैः प्रशांत
वहीं मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि हर सफल आयोजन में सहयोगियों की अहम भूमिका होती है. हम सभी शिवपुरीवासी एक परिवार के लोग हैं, जिसके परिणाम स्वरूप यहां हर आयोजन ऐतिहासिक और अद्वितीय रहता है. बताते चलें कि श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ की प्राण प्रतिष्ठा दो वर्ष पूर्व हुई थी. जिसका द्वितीय वर्षगांठ के साथ नवग्रह का प्राण प्रतिष्ठा व पुनर्नुष्ठान भी किया गया. ज्ञात हो कि श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ में मां काली, मां दुर्गा, दस महाविद्या, शिव परिवार, पंचमुखी हनुमान, बटुक भैरव, श्री राम दरबार, भगवान भास्कर, भगवान ब्रह्मा, चित्रगुप्त भगवान, भगवान विश्वकर्मा, वरुण देव, राधे कृष्ण, नवग्रह सहित दर्जनों देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था.
मौके पर डॉ ( प्रो ) प्रदीप कुमार प्रधान, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, झामुमो नेता कमलनयन सिंह, झामुमो नेता दिलीप वर्मा, भाजपा नेता अमरदीप यादव, शंभू सिन्हा अनिल मिश्रा, अजय सिन्हा, निशांत कुमार प्रधान, चंदन पाठक, विनय कुमार, राजकिशोर प्रसाद, बैजनाथ लाल, मिथलेश कुमार सिन्हा, कुंदन पाठक, अमरेश कुमार सिंह, निशिकांत सिंह, मदन मोहन प्रसाद, अंजनी कुमार सिन्हा, सतीश कुमार, शनि सिंह, सुधा प्रधान, सोनम प्रिया, मिताली रश्मि, राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, संदीप सौरभ, राजीव प्रताप, अजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अमित सिन्हा, श्रीकांत कुमार , संजीव कुमार , मोहित प्रधान, उदय कुमार, चंदन कुमार, सहित शिवपुरी व शहरी क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष शामिल थे .
इसे भी पढ़ें – झारखंड में हत्या के 567 मामले दर्ज, पर पुलिस सिर्फ 178 मामलों में ही दाखिल कर पायी चार्जशीट
Leave a Reply