Nepal : नेपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश हो गया है. जानकारी के अनुसार, शौर्य एयरलाइंस का विमान नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था. टेकऑफ करते ही प्लेन रनवे से बाहर चली गयी और यह हादसा हो गया. हादसे के बाद प्लेन में आग लग गयी. इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 यात्रियों का शव बरामद कर लिया गया. वहीं राहत-बचाव टीम ने एक पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर इस हादसे के बाद एहतियात के तौर पर त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है.
#WATCH नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Rg1L3oU5L6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया प्लेन
शुरुआती जांच की रिपोर्ट्स से पता चला है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसकी वजह यह भीषण हादसा हुआ. हादसे के बाद प्लेन से आग के गोले और धुंआ निकलता भी देखा गा. काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है. 18 यात्रियों के शव बरामद कर लिये गये हैं. जबकि पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पायलट की हालत में सुधार होने पर उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जा सकती है.