Sahibganj : भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सोमवार को सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंच कर उत्पाद सिपही की बहाली के लिए साहिबगंज में आयोजित दौड़ के दौरान बेहोश हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. अस्पताल में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों को नर्क में धकेला जा रहा है. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि उत्पाद सिपाही की बहाली के नाम पर सरकार मौत की दौड़ करा रही है. इस दौड़ के चलते राज्य भर में अब तक 9 से 10 युवाओं की जान जा चुकी है, वहीं सैकड़ों युवक बेहोश होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिन कारणों से भी ऐसा हो रहा है सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. सरकार ऐसी व्यवस्था करे, जिससे युवा अभ्यर्थियों को नौकरी लेने के लिए अपनी जान न गंवानी पड़े. मौके पर विधायक के साथ भाजपा के साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, रामानंद साह, गौतम यादव, पुटस ओझा आदि मौजूद थे. वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर अभ्यर्थियों का हाल-चाल जाना.
गोड्डा : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश
Basantrai (Godda) : बसंतराय प्रखंड के रामपुर गांव स्थित कुएं में सोमवार की सुबह एक युवक की तैरती लाश मिली. उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर कुएं में पड़े शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बसंतराय थाना को दी. थाना प्रभारी सत्यदीप कुमार दल-बल के गांव पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान गांव के शुभम कुमार सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई. शुभम कुमार गोड्डा शहर के वार्ड नंबर 7 साकेतपुरी मोहल्ले में रहता था. परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले वह गुजरात जाकर कमाने की बात कह रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर के किसी अंग में चोट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद :गोमो-रामाकुंडा सड़क 4 घंटे जाम, पुलिस से भी उलझे ग्रामीण