Patna : आज भाई दूज है. बिहार में इस त्योहार को गोधन के नाम से भी जाना जाता है. इसमें बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, और पूजा करती है. यह संयोग ही है कि सोमवार को ही नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस मौके पर उनकी बड़ी बहन उषा देवी ने उनके लिए उपवास रखा. उन्होंने कहा कि आज उनके लिए बेहद खुशी का दिन है और उन्होंने अपने भाई के लिए उपवास रखा, पूजा कर रही हैं और नीतीश को आशीर्वाद दे रही हैं.
इसे पढ़ें…PLFI उग्रवादी तुलसी पाहन की गिरफ्तारी सूचना, निशानदेही की जा रही छापेमारी
सीएम बनने पर बहन ने भाई नीतीश कुमार को दी बधाई
नीतीश कुमार की बड़ी बहन उषा देवी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि आज भाई दूज है और आज ही नीतीश सातवीं बार सीएम बनने जा रहे हैं. उषा देवी ने कहा कि उन्होंने नीतीश से मिलकर उन्हें बधाई दी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश को अभी राजनीति करने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. उन्हें अभी बिहार में रहना चाहिए और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.
इसे पढ़ें…JMM का सरकार से आग्रह : छठ घाटों पर अर्घ्य देने के प्रतिबंध को लिया जाये वापस