Bhojpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भोजपुर पहुंचे. सीएम नीतीश ने जिले को कल 57 करोड़ रुपये के दो दर्जन से अधिक योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने आरा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर गांव पहुंचे. वहां लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहां उन्होंने 57 करोड़ रुपये के दो दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कई विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री से सांसद सुदामा प्रसाद की मुलाकात नहीं हुई तो वे काफी नाराज दिखे.
बड़हरा में सीएम ने एक पंचायत भवन का किया उद्घाटन
बखोरापुर में सीएम द्वारा शिलान्यास किए गए योजनाओं में सबसे ज्यादा बड़हरा कोईलवर, पीरो और आरा सदर प्रखंड की कई योजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने बड़हरा में निर्मित एक पंचायत भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित भारी संख्या में भाजपा और जदयू के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में उन्हें बुलाकर अपमान किया गया और मुख्यमंत्री से मिलने तक नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि बहुत तामझाम की जरूरत ही नहीं थी. मुख्यमंत्री चाहते तो पटना से ही सारी योजनाओं का शिलान्यास कर सकते थे.
Leave a Reply