Patna: रुपौली विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह पटना पहुंचे. उन्होंने अपनी अगली रणनीति पर चर्चा की. अपनी जीत पर कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है. इस जीत पर सबसे पहला हक रुपौली की जनता का है. कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रुपौली के विकास करना है. जिसके लिए जनात ने चुना है. कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए मदद की मांग करूंगा. ताकि जनता के वादे को पूरा कर सकूं. वहीं विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय हैं. मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है. मैं उनके विकास कार्यों से काफी प्रभावित हूं. मैं साफ-साफ कहता हूं कि मैं नीतीश कुमार को समर्थन दूंगा.
बता दें, कोसी क्षेत्र में शंकर सिंह की छवि बाहुबली नेता की रही है. बाहुबल के साथ-साथ क्षेत्र में लगातार काम करने से उनकी लोकप्रियता भी काफी है. एनडीए जिसका फायदा उठाने की कोशिश में है. शंकर सिंह ने फिलहाल तो 2025 के लिए अपना पत्ता नहीं खोला है. लेकिन नीतीश कुमार को समर्थन देकर उन्होंने एनडीए के लिए एक दरवाजा खोल कर रखा है. शंकर सिंह चुनाव लड़ने के पहले लोजपा रामविलास में थे. लेकिन, जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय किया. लेकिन, अभी शंकर सिंह के मन में चिराग पासवान और उनकी पार्टी के लिए श्रद्धा है और शायद यही वजह है कि शंकर सिंह ने अब तक अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन आने वाले दिनों में एनडीए का हिस्सा बनें तो कोई अचरज की बात नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें –माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सेवाओं को बहाल करने के लिए तैनात किये हजारों इंजीनियर और विशेषज्ञ
Leave a Reply