Patna : बिहार में नया मुख्यमंत्री तय हो गया है. सोमवार की शाम को नीतीश कुमार राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. डिप्टी सीएम के लिए अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि NDA की बैठक में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया. NDA की बैठक के बाद फिर देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव नीतीश से मिलने पहुंचे.
सुशील मोदी डिप्टी सीएम की दौड़ से बाहर
सुशील मोदी फिलहाल इस पद के लिए दौड़ से बाहर माने जा रहे हैं. इस पर सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर कहा है कि मुझे पार्टी ने 40 साल में बहुत कुछ दिया है. आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा. मुझसे कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता। बता दें कि फिलहाल डिप्टी सीएम तारकिशोर का नाम सबसे ज्यादा चल रहा है.
रेणु देवी बनीं भाजपा विधायक दल की नेता
भाजपा की रेणु देवी को विधायक दल के नेता के तौर पर चुना गया है. आमतौर पर उपनेता को ही डिप्टी सीएम की पोस्ट मिलती है. इस बार सुशील मोदी को न चुने जाने पर पटना पहुंचे राजनाथ सिंह ने चुप्पी साध ली थी.
इसे भी पढ़ें- देर रात अपर बाजार में लगी भीषण आग , 10 दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू
हमेशा चौंकाती रही है भाजपा
बिहार का उप-मुख्यामंत्री कौन होगा. यह सवाल राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है लेकिन कोई साफ जवाब नहीं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सुशील कुमार मोदी को डिप्टीस सीएम पद न देकर फिर चौंकाया है. हालांकि यह पार्टी की पुरानी रणनीति रही है. हरियाणा हो चाहे महाराष्ट्रु, झारखंड हो या उत्तैर प्रदेश, भाजपा ने राजनीतिक पंडितों के अनुमानों को धता बताते हुए चौंकाया. ऐसे नेता मुख्यिमंत्री/उप-मुख्यअमंत्री बने जिनमें से कुछेक का नाम भी शायद दूसरे राज्योंस में कोई नहीं जानता होगा. बिहार में भी बीजेपी अब किसी नए चेहरे को उप-मुख्य मंत्री बनाएगी.
इसे भी पढ़ें- महापर्व छठ पर घाटों में नहीं होगा कोई आयोजन, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन
कौन-कौन ले सकते हैं शपथ
भाजपा: तारकिशोर प्रसाद, डॉ. प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, राणा रंधीर सिंह
जदयू: श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, संजय झा