पुराने विधानसभा मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य पुलिस ने रोका था
Ranchi : रांची के पुराना विधानसभा मैदान में श्री रामलला पूजा समिति द्वारा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. वहां 98 लाख की लागत से अयोध्या धाम के श्री राम लला मंदिर के प्रारूप पर पंडाल बनाया जा रहा है. शनिवार को श्री रामलला पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने पंडाल परिसर में समिति के लोगों के साथ आयोजन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान सांसद और विधायक ने एक सुर में कहा, अगर एफआईआर करना है तो उनपर करे, वे तैयार हैं.
हम तो दुर्गा पूजा के अवसर पर राम मंदिर का प्रारूप बना रहे हैं
मौके पर संजय सेठ ने कहा, हम तो दुर्गा पूजा के अवसर पर राम मंदिर का प्रारूप बना रहे हैं. उन्होंने कहा, आज तक किसी भी दुर्गा पूजा के पंडाल को बनाने के लिए परमिशन तो लेनी नहीं पड़ी, तो आज हमें परमिशन लेने को क्यों कहा जा रहा है. सरकार को पहले से डर था, इसलिए उन्होंने पहले हरमू मैदान में दिये गये परमिशन को कैंसिल किया और अब धुर्वा मैदान में भी यही करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा, जिनको वोट की राजनीति करनी है वो करे, हमको मां की आराधना करनी है. प्रशासन को तो खुश होना चाहिए कि कितनी बड़ी पूजा इस इलाके में हो रही है. इससे मुख्य शहर में लोड कम होगा.
ग्रामीण इलाकों से लोग आकर दर्शन कर सकेंगे
ग्रामीण इलाकों से लोग आकर दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा, रांची राम की नगरी है, रांची का बच्चा-बच्चा राममय है. किसी भी कीमत पर कोई माई का लाल इस पूजा को रोक नहीं सकता और जरूरत पड़ी तो हमारे पास लोकतांत्रिक अधिकार है. स्थानीय प्रशासन और सरकार से आग्रह करना चाहूंगा कि इस पचड़े में ना फसें. हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ मत करें. हमारी आस्था पर प्रहार मत करो और यह कोई निजी पूजा नहीं है यह पूजा सार्वजनिक है.
हम सीएम से आग्रह करते है कि वो इस पंडाल का उद्घाटन करें
संजय सेठ ने कहा कि कौन नहीं चाहता कि वो प्रभु श्री राम के मंदिर का दर्शन करे. मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करता हूं वह भी अपने परिवार के साथ आयें और दर्शन करें. उन्होंने और समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहेंगे कि मुख्यमंत्री ही इस मंदिर का उद्घाटन करें.
गुंडागर्दी को कोई भी सनातनी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा : सीपी सिंह
मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि किसी वर्ग विशेष को खुश करने के लिए यह काम किया जा रहा है. चाहे जिला प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन हो, जब कोई नहीं रहता है तब वह यहां आकर पूजा पंडाल के निर्माण को बंद करने को कहते हैं. उन्होंने कहा कि पूजा करने पर रोक लगायी जा रही है और यह सरकार का षड्यंत्र है यह गुंडागर्दी है और इस गुंडागर्दी को कोई भी सनातनी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
पुलिस का कहना था, बिना परमिशन के पंडाल का निर्माण हो रहा है
मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, श्री रामलला पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव कुणाल आजमानी समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थे. बता दें शुक्रवार को पंडाल का निर्माण कार्य पुलिस के द्वारा रोकने पर समिति में रोष का माहौल था. एक ओर पुलिस का कहना था कि बिना परमिशन के पंडाल का निर्माण हो रहा है. दूसरी ओर पूजा समिति का कहना है कि कहीं भी पंडाल बनाने का परमिशन नहीं लिया जाता, बस सूचना दी जाती है. बाद में विधायक नवीन जायसवाल ने दोबारा काम शुरू करवा दिया था.