Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल खदान में अज्ञात चोरों ने सेल खदान में रखे कलपुर्जों की चोरी कर ली है. इस संबंध में गुवा सेल के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने गुवा थाना में 22 मई को अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि उसे सूचना मिली थी की 20 मई की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा खदान में रखे कलपुर्जों की चोरी कर ली गई है. चोरी गए कलपुर्जों का मूल्य लगभग 12 हजार रुपए है. इसके बाद 22 मई को थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा: पंचायत समिति सदस्यों ने भुगतान की मांग पर सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]