Mumbai : औरंगजेब सेक्युलर नहीं था. अगर हमारे एजेंडे में सेक्युलरिजम है तो औरंगजेब का नाम इसमें फिट नहीं होता. यह बात महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कही है. भाजपा से वापस शिवसेना में आये वसंत गीते और सुनील बगुल के स्वागत समारोह में उद्धव ठाकरे बोल रहे थे. बता दें कि औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन शिवसेना और कांग्रेस में ठन गयी है.
इसे भी पढ़ें : बंगाल के वर्धमान में नड्डा की हुंकार, ममता जी, चिड़िया चुग गयी खेत
ठाकरे औरंगाबाद का नाम बदलकर सांभाजी नगर करने पर तुले हुए हैं
मुख्यमंत्री ठाकरे औरंगाबाद का नाम बदलकर सांभाजी नगर करने पर तुले हुए हैं. उद्धव के अनुसार यह नाम सेक्युलर अजेंडे पर भी फिट है, लेकिन मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम इसमें फिट नहीं होता. जान लें कि कांग्रेस औरंगाबाद का नाम बदलने पर आपत्ति कर रही है. इसके जवाब में ठाकरे ने कहा, ‘औरंगजेब सेक्युलर नहीं था.
इस मामले में शिवसेना का स्टैंड अपने सहयोगियों से अलग है. बता दें कि इसी साल औरंगाबाद में निकाय चुनाव होंगे. पिछले दो दिनों से वह अपने ट्विटर हैंडल पर औरंगाबाद का नाम सांभाजी नगर ही लिख रहे हैं. कहा, हमने वही किया है जो कि हम कई सालों से कहते आये हैं और यही बात शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने भी कही थी.
इसे भी पढ़ें : गुजरात के चार बार सीएम रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, मोदी ने शोक जताया
यह पार्टी की प्राथमिकता नहीं है : अशोक चव्हान
बुधवार को उद्धव ठाकरे ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कैबिनेट के एक फैसले का जिक्र करते हुए औरंगाबाद को सांभाजी नगर कहा था. गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने सांभाजी नगर की बात करते हुए दो ट्वीट किये थे. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान से संभाजीनगर के बारे में पूछा जाने पर कहा कि यह पार्टी की प्राथमिकता नहीं है. चव्हान इस समय कैबिनेट में मंत्री हैं.
चव्हान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बात याद दिलाते हुए यह भी कहा था कि शिवसेना को गठबंधन का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, अटल बिहारी ने एक बार राम मंदिर के बारे में कहा था, जब भी मैं कुछ करना चाहता हूं, मेरी सरकार इसे करने के लिए बहुमत में नहीं होती है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा, बात औरंगजेब की नहीं है. हमारा विपक्ष इस तरह का नाम बदलने वाली राजनीति करता है और लोगों के बीच तनाव पैदा करता है.