Maithan : बीएसके कॉलेज मैथन के एनएसयूआई अध्यक्ष रितिक चटर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति (वीसी) डॉ. रामकुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वीसी को ज्ञापन सौंपा और बीएसके कॉलेज मैथन के प्राचार्य को बदलने की मांग की. इस संबंध में रितिक चटर्जी ने बताया कि मैथन कॉलेज के प्राचार्य लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में वह कॉलेज को समय नहीं दे पाते हैं. लंबे समय से वो कॉलेज नहीं आ रहे हैं. इसकी वजह से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है. प्राचार्य के अनुपस्थित रहने से कॉलेज का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. इतना ही नहीं कॉलेज के शैक्षणिक स्तर भी घट रहा है.
दूसरे को प्राचार्य का कार्यभार सौंपने की मांग की
अध्यक्ष रितिक चटर्जी ने कहा कि प्राचार्य की स्वास्थ्य समस्या के कारण कॉलेज का काम रुकना नहीं चाहिए, इसलिए एनएसयूआई मांग करती है कि जब तक प्राचार्य पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक उन्हें प्राचार्य के कार्यभार से मुक्त कर दिया जाये. वहीं इनके स्थान पर दूसरे को प्राचार्य का कार्यभार सौंपा जाये. ताकि कॉलेज का कामकाज सुचारू रूप से चल सके. प्रतिनिधिमंडल में रितिक चटर्जी के अलावा पीके राय कॉलेज के अध्यक्ष राज राजन सिंह, बीबीएमकेयू सचिव जयप्रकाश यादव, बीएससी कॉलेज एनएसयूआई मीडिया प्रभारी तुफिक अंसारी आदि शामिल थे.