Ranchi : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च के बाद कभी भी हो सकती है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर लगे हैं. हालांकि जिन अधिकारियों पर चुनाव कार्यों को संपन्न कराने की जिम्मेवारी होती है, उसमें से कई का तबादला चुनाव आयोग के नये निर्देश पर करना होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी तैयारी भी विभाग और कार्मिक के स्तर पर की जा रही है. आयोग के नये पत्र के अनुसार सर्किल अफसर रैंक के पुलिस अधिकारी एवं आरओ, एआरओ, dyEO रैंक के, प्रशासनिक रैंक के पदाधिकारी को एक ही संसदीय क्षेत्र में तबादला नहीं किया जाना है. साथ ही वैसे पदस्थापित पदाधिकारी जिसके लोकसभा क्षेत्र में गृह जिला शामिल है. उनका पदस्थापन दूसरे जिला में करना है.
इसे इस तरह समझें
अगर किसी अधिकारी का गृह जिला चतरा है, उनका पदस्थापन हजारीबाग लोकसभा में है. चूंकि हजारीबाग जिला का कुछ बूथ चतरा लोकसभा में भी आता है. इस स्थिति में उस अधिकारी का पदस्थापन लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ में नहीं किया जा सकता है. चूंकि लातेहार जिला चतरा लोकसभा में पड़ता है, वहीं हजारीबाग लोकसभा में रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जिला का कुछ हिस्सा आता है. ऐसे में चतरा गृह जिला वाले अधिकारी का पदस्थापन लातेहार, हजारीबाग रामगढ़ में नये निर्देश के अनुसार नहीं किया जा सकता है.
क्या कहते हैं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार
सरकार को नये निर्देश भेज दिया गया है. जिन अधिकारियों का गृह जिला लोकसभा क्षेत्र में आता है, वहां से दूसरे स्थानों पर अधिकारियों का पदस्थापन किया जाना है.
10 दिनों में हो सकता है लोकसभा 2024 की तारीखों की घोषणा
जानकारी के अनुसार 10 मार्च से 15 मार्च के बीच कभी भी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो सकती है. क्योंकि 2019 में चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. तब देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव हुए थे. इस बार होली 25 मार्च को है. ऐसे में त्योहार, स्कूल-कॉलेज के बच्चों की परीक्षाएं, किसानों की स्थिति, अफसरों के तबादले, सरकारी अवकाश को देखते हुए चुनाव का ऐलान संभव है. इन सभी गतिविधियों को ध्यान में रखकर मार्च के पहले 10 दिनों में चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है.
इसे भी पढ़ें : बाइक टूर पर निकली स्पेनिश महिला के साथ दुमका में सामूहिक दुष्कर्म