Saurav singh
Ranchi : बीसीसीएल, सीसीएल ईसीएल कोयला कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारी सीबीआई जांच के दायरे में है. ग़ौरतलब हैं कि कोयला खनन से जुड़ी कंपनियों सीसीएल, बीसीसीएल और ईसीएल में एक के बाद एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. मामला चाहे कोयला उठाव के नाम पर वसूली का हो या फिर 83.63 करोड़ के कोयला घोटाले का हो. इसके अलावा सीसीएल, बीसीसीएल और ईसीएल में कार्यरत अधिकारी और कर्मी द्वारा समय-समय पर घूस लेते हुए पकड़े जाने की खबर हो. इन सभी मामलों में शामिल अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सीबीआई की जांच जारी है.
बिना पैसा दिये नहीं होता कोई काम, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
-20 जनवरी 2025: धनबाद में सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को सात हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था..
-19 मार्च 2024 : सीबीआई की टीम ने आम्रपाली और मगध कोल परियोजना में कार्रवाई करते हुए आम्रपाली के कैंटीन मैनेजर अशोक राम और जेई रामभज्जू को ठेकेदार से रंगे हाथ घूस लेते गिरफतार किया था.
-03 अप्रैल 2024: सीबीआई की टीम ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसके पास से दस्तावेज भी बरामद किये गये थे.. डिस्पैच अधिकारी ने कोयला उठाने की अनुमति देने के लिए घूस की मांग की थी.
-20 मई 2024 : सीबीआई ने ईसीएल के तीन अधिकारियों को गोड्डा से गिरफ्तार किया था. तीनों अधिकारी मुआवजा भुगतान करने के बदले 25-25 हजार रिश्वत लेते पकड़े गये थे.
-01 अगस्त 2024 : बीसीसीएल धनबाद के पुटकी कोलियरी में कार्यरत इंजीनियर प्रवीण कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उसने प्रमोशन और तबादला के बदले घूस की मांग की थी.
-28 सितंबर 2024 : धनबाद में सीबीआई ने 20 हजार घूस लेते श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर व क्लर्क को गिरफ्तार किया था.
-07 अक्टूबर 2024 : सीबीआई ने बोकारो के कथारा वाशरी के क्लर्क को घूस लेते पकड़ा था.
83.63 करोड़ का कोयला घोटाला आया है सामने
सीसीएल की आम्रपाली परियोजना में 83.63 करोड़ रुपये के कोयला घोटाला मामले में ईडी ने मामला दर्ज किया है. ईडी ने यह केस रांची के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में 17 अगस्त 2021 को दर्ज प्राथमिकी व अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर दर्ज की है. सीबीआई को सूचना मिली थी कि मेजरमेंट बुक में छेड़छाड़ कर कोयला गायब करवाया जा रहा है. इसके बाद सीबीआई रांची व सीसीएल की जांच टीम ने औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान चतरा के मगध आम्रपाली एरिया स्थित आम्रपाली परियोजना के कोयला स्टॉक से आठ लाख 75 हजार 774 मीट्रिक टन कोयला गायब मिला था.
प्रति टन आठ रुपये की वसूली का मामला आया था सामने
चतरा की आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला उठाव के नाम पर प्रति टन आठ रुपये की वसूली होती थी. पैसा दिये बिना कोई भी डीओ होल्डर कोयला का उठाव नहीं कर सकता था. इसकी शिकायत मिलने पर चार अप्रैल 2024 को आम्रपाली परियोजना में सीबीआई ने छापेमारी की थी. सीबीआई ने डिस्पैच अधिकारी सुधांशु कुमार शर्मा व क्लर्क जीतेन गंझू को 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3