झारखंड में कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट बढ़ा रहा है संक्रमण की रफ्तार, जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में पुष्टि
Ranchi : रिम्स में 6 जुलाई को जेनेटिक्स एंड जीनोमिक्स विभाग का विधिवत उद्घाटन किया गया था. इसी के साथ जिनोम सीक्वेंसिंग की शुरुआत हो गयी. बता दें कि 96 सैंपलों की सीक्वेंसिंग में 83 सैंपलों की रिपोर्ट आ गयी है. इनमें से 80 में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. जबकि तीन में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि की गयी है. सभी सैंपल 12 दिसंबर 2021 से 23 जून 2022 के बीच के है, जिनकी जिनोम सीक्वेंसिंग की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर 2021 से पूर्व के सैंपल में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है. जबकि 24 दिसंबर 2021 के बाद के सैंपल की जांच में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टी हुई है.

Leave a Comment