Shubham Kishor
Ranchi : झारखंड के गांवों में सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन को लेकर लक्ष्य का 60 प्रतिशत काम पूरा नहीं करने वाले खेल पदाधिकारियों पर गाज गिरी है. खेल सचिव मनोज कुमार ने लगभग 18 जिलों के खेल पदाधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया है. वहीं सचिव ने अगले बैठक से पहले पुराने लक्ष्य के साथ दिये गये नये लक्ष्य को पूरा करने का आदेश दिया है. जब तक खेल पदाधिकारी लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, तब तक उनका वेतन रूका रहेगा. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन 27 सितंबर को ऑड्रे हाउस में गठित हर क्लब को 25000 का भुगतान करेंगे. जानकारी के अनुसार, पांचों प्रमंडल से एक-एक क्लब को सीएम के हाथों चेक सौंपा जायेगा.
वर्तमान में क्लब के रजिस्ट्रेशन के लिए वर्तमान में 2364 आवेदन जमा
बता दें कि क्लब के रजिस्ट्रेशन के लिए वर्तमान में कुल 2364 आवेदन जमा किये गये हैं. इसमें से 377 क्लब का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है और सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है. जबकि आवेदक की ओर से 912 और डिपार्टमेंट की ओर से 1005 आवेदन अभी भी पेंडिंग हैं. जिन क्लबों का रजिस्ट्रेश पेडिंग है, उसको ससमय पूरा करने को लेकर विभाग रेस है. इसको लेकर विभाग की ओर से लगातार बैठक की जा रही है. बुधवार को भी खेल सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में सभी जिला खेल पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में खेल निदेशक भी मौजूद थे. बैठक में सिदो कान्हू क्लब के गठन में तेजी लाने की बात कही गयी.
क्लब रजिस्ट्रेशन में रांची सबसे आगे
क्लब के रजिस्ट्रेशन में रांची जिला सबसे आगे चल रहा है. यहां सबसे अधिक 84 आवेदन स्वीकृत हुए हैं और सभी को सर्टिफिकेट भी मिल गये हैं. जबकि 153 आवेदन अभी भी पेंडिंग हैं. वहीं चतरा में 58, पूर्वी सिंहभूम में 53, खूंटी में 42, गुमला में 33 और सरायकेला में 28 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. जबकि सरायकेला में 229 और पूर्वी सिंहभूम में 71 आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए पेंडिंग हैं.
रजिस्ट्रेशन के काम में दिन-रात लगी है टीम – शिवेंद्र कुमार
रांची डीएसओ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि खेल निदेशक संदीप कुमार के निर्देश पर उनकी पूरी टीम दिन रात सिदो कान्हू क्लब के काम में लगी है. वे लोग छुट्टी के दिन भी कार्यालय खोलकर रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम लगातार सभी प्रखंड में संपर्क करके जल्द से जल्द क्लब के गठन के दिये गये लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश कर रही है.