Ormanjhi: ओरमांझी प्रखण्ड के कुच्चु पंचायत अंतर्गत जिराबार के परास पतरा साई नाथ यूनिवर्सिटी के पीछे एक युवती का शव मिला था. वहां से महज आधा किलोमीटर दूरी पर दो प्रखंडों को जोड़ती है. वहां पर कई घटनाएं भी हो चुकी हैं. यहां 4 साल पहले लोगों की मांग पर प्रशासन की ओर से ओपी का निर्माण कराया जाना था. लेकिन अभी तक इस ओपी का निर्माण नहीं हो पाया है. जबकि यहां जमीन का समतलीकरण और बोर्ड भी लगाया गया. लोगों का कहना है कि यदि इस ओपी का निर्माण समय पर हो जाता तो शायद कई वारदातों से बचा जा सकता था.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः लोहा कारोबारी बिक्की भालोटिया के घर जीएसटी विभाग की छापेमारी
कहां तक पहुंची जांच ?
प्रशासन आरोपियों का सुराग जुटाने में कोई कमी नहीं कर रही है. सुबह से शाम तक पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है. जिस परास पतरा में युवती का शव मिला, वह काफी सुनसान इलाका है. युवती के शव को पहले मछली पकड़ने गए कुछ लोगों ने देखा था. जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गए और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद प्रशासन वहां पहुंचा और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां युवती का शव मिला था उससे अनुमान लगाया जा रहा कि शव को कहीं और से लाकर फेंका गया है. आज चार दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, Sensex 264 अंक गिरा, Nifty 14000 के स्तर पर
क्षेत्र की कहानी, लोगों का जुबानी
यहां के स्थानीय लोग पिछले चार साल से यहां ओपी के निर्माण की बाट जोह रहे हैं. पिछले चार साल में इस ओपी की जमीन का समतलीकरण की हो पाया है. संबंधित विभाग ने यहां एक साइन बोर्ड लगाने का भी काम किया है. आये दिन लोग इस इलाके में कई वारदातों को देख चुके हैं. लेकिन संबंधित विभाग यहां ओपी के निर्माण देरी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- विकास विद्यालय की करोड़ों की जमीन दूसरे के नाम जमाबंदी करने वाले राजस्व उप निरीक्षक नंदकिशोर सिंह बर्खास्त