Ranchi: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित जीराबार जंगल से एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था. युवती की अबतक पहचान नहीं हो पाई है. यूवती की पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को एसएसपी रांची के तरफ से 25 हज़ार रुपया नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.
ओरमांझी घटना को लेकर रांची के किशोर गंज चौक पर लोगों ने प्रदर्शन किया और सीएम के काफिले को भी घेरने की कोशिश की..देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा : ओरमांझी कांड पर भाजयुमो ने सीएम का पुतला दहन किया
युवती का सिर कटा शव हुआ था बरामद
ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल से रविवार को सिर कटा युवती का शव बरामद हुआ था. मृतका की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास है. युवती की लंबाई पांच फ़ीट के करीब, रंग गेहुआ शरीर की बनावट दुबला पतला और दाहिने हाथ और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बांधा हुआ है. शारीरिक पहचान के रूप में मृतका के दाहिने पैर के तलवे पर तिल और दाहिने हाथ के पर भी तिल का निशान पाया गया है.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की कांग्रेस ने की निंदा, ओरमांझी की घटना पर व्यक्त किया शोक
शव की पहचान की कोशिश जारी
युवती का सिर धड़ से गायब है. इस वजह से पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पायी है. रांची पुलिस जिले के सभी थानों से संपर्क कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि कहीं किसी युवती के गुमशुदगी का मामला दर्ज है या नहीं. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके.
Jharkhand: Ranchi Police announce a reward of Rs 25,000 for providing information about the criminals as well as identifying the woman whose body was found naked and beheaded in Ormanjhi area.
— ANI (@ANI) January 4, 2021
ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और करके उसका शव ओरमांझी में लाकर फेंका गया है. हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों मदद ली, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला है. उस दौरान जो भी फोन घटनास्थल पर एक्टिव हैं, उसकी जानकारी इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली- किसानों के साथ सरकार की बैठक रही बेनतीजा, नहीं हो पाया कोई फैसला