Medininagar: हमारा ध्यान बूथ पर केंद्रित रहना चाहिए और जहां हम कमजोर हैं वहां हम सभी को मिलकर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में हमारी जीत कार्यकर्ताओं की बदौलत है. इसे इस बार के विधानसभा में बरकरार रखना है. कार्यकर्ताओं की बदौलत हम पलामू की सभी पांचों सीट पर जीत का परचम लहराएंगे. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पलामू जिला कार्यसमिति की बैठक में कही. प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि आज से हर जिला, मंडल व बूथ स्तर तक के प्रवासी पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जो विधानसभा चुनाव होने तक वहां पूर्णकालिक बनकर प्रवास पर रहेंगे. उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर घर और हर कार्यकर्ता से उनका संपर्क स्थापित होगा.
कार्यकर्ता पार्टी के प्राण हैंः दयाशंकर सिंह
पलामू एवं गढ़वा जिला प्रभारी उत्तर प्रदेश के सड़क एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के प्राण हैं. प्रभारी होने के नाते मैं उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. कार्यकर्ताओं का सम्मान और वरिष्ठों के आदर के साथ हम आगे बढ़ेंगे. झारखंड की जनता को जागरुक करते हुए यहां के गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकना है. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी व संचालन जिला महामंत्री ज्योति पांडे ने किया. इससे पूर्व विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होकर समाज व देश की उन्नति के लिए दिन रात लगे रहते हैं. हम सभी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों का सभी अक्षरश: पालन करने का काम करेंगे.
पलामू की पांचों सीटों पर जीत का परचम लहराना हैः मनोज
प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सड़क एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पलामू में प्रभारी बनके हमारे बीच आना ही हमारी उपलब्धि है. लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव को भी हमें एक चैलेंज के रूप में लेना है. मंत्री सिंह के अनुभव से प्रेरणा लेते हुए हमें पलामू की पांचो सीटों पर जीत का परचम लहराना है. उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा चुनाव में झारखंड में अगर भाजपा की सरकार नहीं बनी तो झारखंड को बंगाल बनने से कोई रोक नहीं सकता है. प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देश व समाज के लिए पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करते हैं. देश की सभी राजनीतिक दलों में सिर्फ भाजपा ही राष्ट्र व समाज के प्रति अधिक तत्परता दिखाई है.
चतरा सांसद सह पलामू जिला प्रभारी कालीचरण सिंह ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक करने का उद्देश्य सांगठनिक संरचना व मजबूती पर विचार करना होता है. इसमें संगठन के कार्यों की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं की जवाबदेही तय की जाती है. बैठक में विधायक आलोक चौरसिया, शशि भूषण मेहता, पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज कुमार, घुरन राम, श्याम नारायण दुबे, विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा, प्रेम सिंह, विभाकर नारायण पांडे, विनोद सिंह, नरेंद्र पांडे, उदय शुक्ला, अजय तिवारी, दुर्गा जौहरी, रविन्द्र सिंह, कर्नल संजय सिंह, रघुराज पांडे, राजधानी यादव, अरुणा शंकर, मंगल सिंह, प्रभात कुमार भुइंया, किशलय तिवारी, अभिमन्यु तिवारी, सुनील पासवान अरविंद सिंह मधु लता रानी रामचंद्र यादव, जिला महामंत्री विजय ठाकुर, सोमेश सिंह, धीरेंद्र दुबे, प्रियरंजन शर्मा, स्वेतांग गर्ग व शिवकुमार मिश्रा मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को Money Laundering Case में गिरफ्तार किया