Palamu: जिले के तरहसी प्रखंड के टरिया पंचायत सचिवालय में गरीब एवं असहाय के बीच कंबल वितरण किया जाना था. लेकिन सरकार द्वारा आवंटित 90 कंबल में से 80 कंबल गायब थे. जिसे कई लाभुकों को कंबल से वंचित रहना पड़ा. लगातार.इन के संवाददाता ने पंचायत सेवक से बात की उन्होने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कंबल भिजवाने की बात कही. इसके बाद लाभुक और आक्रोशित हो गए. लाख प्रयास के बावजूद भी पंचायत सेवक ना सचिवालय पहुंचे और ना ही कंबल भिजवाया.
पंचायत सेवक पर बिचौलियों से घिरे रहने का आरोप
विरोध में उपस्थित ग्रामीण वार्ड सदस्य वीरेंद्र महतो ने बताया कि पंचायत सचिव बिचौलियों से घिरे रहते हैं. ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि पंचायत सेवक के विरोध करेंगे तो मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काट दिया जाएगा. अभी तो बहुत मुश्किल से अपनी आवास सूची में नाम चढ़ाने को लेकर प्रत्येक लाभुक से पांच से दस हजार रुपये तक पंचायत सेवक द्वारा वसूली की गई है.
इसे भी पढ़ें- पलामू : पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
शिकायत करने पर आवास सूची से नाम हटाने की दी धमकी
सूची में नाम चढ़ाने के बाद पंचायत सेवक के द्वारा लाभुकों को कहा गया है कि यह मामला किसी को बताएंगे तो पुनः आवास सूची से नाम हटा दिया जाएगा. टरिया पंचायत में कई ऐसे कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को वंचित रखा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सेवक प्रेम चौरसिया की कार्यकुशलता ठीक नहीं है. किसी प्रकार का कार्य के लिए ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय में बुलाया जाता है. समय पर कार्य भी नहीं हो पाता है. जिससे ग्रामीण काफी नाराज रहते हैं.
इसे भी देखें-