हालांकि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि हमने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. 154 अभी भी बंधक है.
Peshawar : पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किये जाने की खबर है. पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया. कहा कि 24 घंटे के इस ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 विद्रोहियों को ढेर कर दिया गया है. बताया जाता है कि ट्रेन में 500 के लगभग यात्री सवार थे, 21 यात्री ट्रेन पर कब्जे के दौरान ही बीएलए लड़ाकों द्वारा मार दिये गये थे, जिननमें सेना के चार जवान भी शामिल थे. हालांकि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि हमने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. 154 अभी भी बंधक है.
ऑपरेशन में 21 बंधकों की मौत हुई
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने जानकारी दी है कि महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में बंधक बनाये गये लोग रेस्क्यू कर लिये गये है. 346 बंधकों को बीएलए के कब्जे से छुड़ा लिया गया है. कहा कि बलूच विद्रोहियों के इस ऑपरेशन में 21 बंधकों की मौत हुई है. हमने सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया है. जान लें रि इससे पूर्व बीएलए ने 150 से ज्यादा बंधकों को छोड़ दिया था.
क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी
मामला यह है कि पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचती, इससे पहले बोलान के माशफाक टनल 8 में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन पर हमला कर दिया. बता दें कि ट्रेन जहां से गुजर रही थी, वह सघन पहाड़ी इलाका है. यहां 17 सुरंगें हैं. सुरंग के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई, इसी बीच बीएलए ने माशफाक में टनल नंबर-8 को उड़ा दिया.और ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया.
BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे
सूत्रों के अनुसार BLA ने पूरी प्लानिंग के साथ हाईजैक की घटना को अंजाम दिया था. BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. हमला BLA के सबसे घातक लड़ाके मजीद ब्रिगेड और फतेह ने किया था. पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन के खतरे की वजह से बीएलए विद्रोही दो गुटों में बंटे हुए थे. बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को जिस मशकाफ टनल में हाईजैक किया था, वह क्वेटा से 157 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह बेहद दुर्गम पहाड़ी इलाका है. यह पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा हुआ है.
बता दें कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे अशांत प्रांत है. यहां 1948 से ही बलूचों और पाकिस्तानी सेना के बीच भिड़त होती रहती है. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से अलग होना रहे चाहते हैं. बता दें कि कुछ समय में चीन का इस इलाके में दखल बढ़ा है. चीन यहां कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिस वजह बलूच उन पर लगातार हमले करते रहे हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3