Pakur : उपायुक्त वरुन रंजन ने 22 अगस्त को समाहारणालय में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी यानी जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में सखी मंडलों का गठन सितंबर माह तक पूर्ण कर, उनका बचत खाता बैंक में खुलवाने और क्रेडिट लिंकेज को लेकर ज़रूरी आवेदन 15 सितंबर तक बैंकों में जमा करने का निर्देश सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को दिया. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से सम्बंधित क्लेम सेटेलमेंट का भी निर्देश दिया गया.
चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े 300 कृषि उधमियों की पहचान कर उनके उन्मुखीकरण को लेकर 1 सितंबर को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने, अधिक से अधिक दीदियों को पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जोड़ने पर ज़ोर दिया गया. साथ ही बागवानी सखी का एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण मनरेगा के सहयोग से कराने का निर्देश दिया गया. जिले में विशिष्ट जनजाति परिवारों के साथ साक्षरता कार्यक्रम करने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे मेडिकल कैम्पों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश जिला प्रबंधक सामाजिक विकास को दिया गया.
उपायुक्त ने हुनर कार्यक्रम अंतर्गत बचे हुए ट्रेड में कार्य शुरु करने और सिलाई कार्यक्रम से जुड़े दीदियों की मासिक आमदनी को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया. जिले में गठित वृद्ध समूहों के साथ बैठक कर चश्मा, श्रवण यंत्र जैसी उनकी छोटी आवश्यकताओं का आंकलन करने और शत प्रतिशत पेंशन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जेएसएलपीएस के सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीपीओ जोहार समेत अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : संथाल में फलने फूलने लगा अब चंदन तस्करी का खेल, प्रशासन बेख़बर