Search

पलामू : नक्सलियों को गोली सप्लाई करने के आरोप में 2 अपराधी गिरफ्तार

Palamu : पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों पर नक्सलियों को गोली सप्लाई करने का आरोप है.

20 जिंदा गोली समेत कई सामान बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से राइफल की 20 जिंदा गोली और एक मैगजीन बरामद किया है. एक बाइक भी बरामद किया है. पुलिस को अंदेशा है कि जब्त किये गये समानों को अपराधी नक्सलियों तक पहुंचाने वाले थे.

अभियान चलाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी नक्सलियों को हथियार सप्लाई कर रहे है. जिसको लेकर पुलिस ने शहर में अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में गोली और अन्य सामान बरामद किया गया है. . गिरफ्तार अपराधियों का नाम जिलानी अंसारी, हसन अंसारी है.वही गोली सप्लाई करने वाला अपराधी गुड्डू सिंह फरार है. शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

Follow us on WhatsApp