Patan, Palamu: पाटन प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दोहर भुईया टोला. आज भी सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित है. बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. बता दें कि सूठा पंचायत के खैर दोहर भुइया टोला आज भी बदहाली के स्थिति में है. जबकि उस टोले में लगभग 25 घरों में एक ही जाति भुईया के लोग निवास करते हैं. बरसात के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि स्थानीय लोगों ने पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुष्पा देवी और पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से भी सड़क बनवाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक परिणाम शून्य है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा को सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है. यदि ऐसी स्थिति है तो वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर समस्याओं का समाधान करेंगे. सड़क नहीं बनने से भी ग्रामीणों में नाराजगी दिखी. उनका कहना है कि इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : झरिया में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या
दूसरी खबर
बीडीओ ने पशुपालन कार्यालय में किया औचक निरीक्षण
Patan, Palamu: पाटन प्रखंड के पाटन स्थित पशुपालन कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. जहां पर कई दस्तावेज को देखा. वही साफ-सफाई पर निर्देश दिया. जबकि चिकित्सक डॉ मनीष मेदिनीनगर गई थी. उन्होंने दूरभाष पर इसकी जानकारी दी तो बताया गया कि जिला के बैठक में भाग ले रही थी. जिसके कारण अस्पताल में मौजूद नहीं थी. जबकि पशु चिकित्सालय में एक अनुसेवक मौजूद था. अस्पताल में मौजूद था. बीडीओ ने पशुपालन विभाग में कई तरह निर्देश दिये.
तीसरी खबर
मूंग बीज का किया गया वितरण
Patan, Palamu: पाटन प्रखंड कार्यालय परिसर में मूंग बीज का वितरण किसानों के बीच किया गया. जहा मूंग बीज के 2 दर्जन से अधिक लाभुको के बीच वितरित किए गए. मौके पर पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा ने कहा की सरकार के योजनाओं का लाभ किसानों को मिले जिसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : सुरजीत नागवाला ने बिरहोर की मौत पर उठाये सवाल
चौथी खबर
4 मार्च को भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का आंदोलन
Patan, Palamu: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई के आदेशानुसार दिनाक 4 मार्च को भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा. नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे कदाचार के खिलाफ पाटन प्रखंड परिसर में पाटन मंडल के द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इसमें भाजपा के पदाधिकारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी मंडल अध्यक्ष पाटन संजय सिंह ने दी.