Palamu : पांकी थाना क्षेत्र के खाप सरवना में एक घर में आग लग गयी. जिसके बाद पूरा घर जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं . ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाया.
आग लगने से लाखों का नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक घर में आग लग लगी, आग इतनी भयानक थी की पूरा घर जलकर राख हो गया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में रखे लाखों का समान जलकर खाक हो गया.
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
लोगों ने बताया कि ग्रामीण खुद ही मोटर लगाकर आग पर काबू पाये है. मगर आग की लपटें इतनी ख़तरनाक थीं कि कुछ ही देर में पूरा घर आग की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने एक साथ चार पांच मोटर चालू कर पानी से आग को बुझाया.
तापमान बढ़ने के साथ पूरे क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं
जिसघर में आग लगी है वो सुरेंद्र सिंह की बतायी जा रही हैं. तापमान बढ़ने के साथ पूरे क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पांकी प्रखंड क्षेत्र में आये दिन लोगों के घरों में आग लगने की घटना में बढ़ोतरी हुई है. लगातार घरों में आग लगने से लोगों में दहशत पैदा हो गयी है.