Palamu: ठंड में जितनी जरुरत रोटी की होती है उतनी ही मौसम की मार से बचने के लिए कंबल की. कंबल मिल जाय तो लगता हे कि यह कठिन समय पार हो जायेगा. बढ़ती ठंड से सबसे अधिक परेशानी उन गरीबों और बेसहारों की होती है, जो सर्द रात में सड़क किनारे रात बिताने को विवश होते है. उनकी सुध लेने वाला शायद ही कोई होता है. उसमें भी पलामू की ठंड झेलना और कठिन है. पलामू में इन दिनों शीतलहर चरम पर है. इस वजह से वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग घर में दुबक कर बैठने को विवश हैं. वहीं जरूरतमंद परिवार इस शीतलहरी में ठिठुर रहे हैं.
इसे भी पढें-राजधानी में बर्फीली हवा ने ढाया सितम, रांची का पारा न्यूनतम 7.0 तो बोकारो का 6.3 डिग्री पहुंचा
रोटी बैंक ने बांटे कंबल
ऐसे मुश्किल समय में रोटी बैंक संस्था उनके लिए काफी मददगार साबित हो रही है. रोटी बैंक संस्था गरीब लोगों के बीच जाकर कंबल का वितरण कर रही है. इस शीतलहरी में कंबल मिलने से गरीब और लाचार लोगों का जीने का उत्साह बढ़ गया है. इसके लिए वे संस्था के लोगों के लिए दुआ करते हैं.
रोटी बैंक के कोऑर्डिनेटर दीपक तिवारी ने कहा कि कई दिनों से लगातार गरीबों के बीच जाकर कंबल का वितरण कर रहे हैं. ऐसे जरूरतमंदों की सेवा करने के उद्देश्य से ही हम संस्था में आए हैं. इन गरीब लोगों की सेवा ऐसे ही करते रहेंगे. इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, समाजसेवी सोनू नामधारी, आशीष भारद्वाज, सोनू चौबे, समीर, परवेज आलम और अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढें-पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान