Palamu : पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें –शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ, Sensex 300 अंक मजबूत, Nifty 14200 के पार
किसी बात को लेकर पत्नी से हुई थी विवाद
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम राहुल कुमार है. बीती रात राहुल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर नोकझोक हो गयी थी. नोकझोक से परेशान युवक ने रात को अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली.
इसे भी पढ़ें –आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी
इस घटना की जानकारी पत्नी ने लोगों को दी. इसके बाद घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर बंद कमरे को खोला. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खुलते ही कमरे के अंदर मृतक का शव फांसी के फंदे में झूलता दिखा. झूलते हुये शव को पुलिस ने लोगों की मदद से नीचे उतारा. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : 11 दिन बाद एक और युवक की मुंबई में मौत, मछली पकड़ने का करता था काम
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला की अकसर ही पति और पत्नी के बीच विवाद होता था. जिसको लेकर युवक काफी तनाव में दिखता था. बुधवार को भी दोनों के बीच काफी जोर-जोर से किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. जिसके बात युवक पत्नी से अलग सोने के लिए दूसरे कमरे में गया और तनाव में फांसी लगा ली. सुबह पत्नी ने ही बताय़ा कि उसका पति दरवाजा नहीं खोल रहा है. जिसके बात आस-पास के लोगों को बुलाया गया. लोगों ने खिड़की से किसी तरह देखा तो राहुल फंदे से झूल रहा था.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, पति रिश्ते का देता रहा दुहाई