Ranchi: फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम परेश गट्टानी के प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपर बाजार क्षेत्र के श्रद्धानन्द रोड, मैकी रोड के साथ ही आसपास के इलाकों में पदयात्रा कर व्यापारियों से अपनी टीम के सदस्यों के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान कपड़ा कमेटी, श्रद्धानन्द दुकानदार पथ समिति, होजियरी रेडीमेड संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. संघ के सदस्यों और बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में टीम परेश गट्टानी के प्रत्याशियों के पक्ष में जबर्दश्त उत्साह देखा गया, बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने एकमत से अपना मत टीम के सभी 21 प्रत्याशियों के पक्ष में करने का भरोसा दिलाया.
पदयात्रा में परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामाधीन, ज्योति कुमारी, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवजोत अलग, प्रवीण लोहिया, राहुल सबू,राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनील केडिया, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला शामिल थे.
निर्दलीय प्रत्याशी ने पंडरा बाजार का दौरा कर मांगा वोट
उधर, झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने गुरुवार को पंडरा बाजार का दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. अपने सहयोगी एवं समर्थक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल समेत अन्य लोगों के साथ उन्होंने पंडरा बाजार के व्यवसाईयों से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्टार्टअप नीति को लागू करवाने पर काम करेंगे. इसके अलावा व्यापारियों के हित के लिए कई कदम भी उठाएंगे. पंडरा बाजार समेत राज्य की सभी कृषि मंडियों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य कराने का भरोसा दिलाया. उन्होंने शहर के विभिन्न व्यावसायियों से फोन कर के समर्थन मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – तीन खानदानों ने J&K को सिर्फ डर और अराजकता दी, श्रीनगर में बरसे पीएम मोदी
Leave a Reply