Paris : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत को आज पहले पदक की उम्मीद है. शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस का फाइनल भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से होना है. इस मुकालबे में भारत की ओर से मनु भाकर भारत का प्रतिनिधत्व करेगी. वहीं शाम 5:45 में भारत को तीरंदाजी टीम से काफी उम्मीदें हैं. महिला टीम का क्वाटर फाइनल में अंकिता, भजन कौर और दीपिका कुमारी अपनी दावेदारी पेश करेंगी. दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही. 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में भारत की रमिता जिंदल ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वह 631.5 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहीं. हालांकि एलवेनिल वालारिवन फाइनल में जगह नहीं बना सकीं.
रोविंग में बलराज पंवार ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की
वहीं मुक्केबाजी में प्रीति पवार ने महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी. सिंधु ने धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने मालदीव की बैडमिंटन खिलाड़ी फतिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को हरा दिया है. पहला गेम 21-09 से तो दूसरा गेम उन्होंने 21-06 से जीता. रोविंग खेल से भी भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है. बलराज पंवार ने 07:12.41 के समय के साथ रेपेचेज राउंड में शीर्ष दो में जगह बनाकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. उन्होंने पहले 1000 मीटर को 03:33.94 में पूरा किया था.