- मनु भाकर पहली महिला खिलाड़ी है, जो शूटिंग में मेडल जीता है
Paris : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने पहला पदक जीत लिया है. शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. मनु भाकर पहली महिला खिलाड़ी है, जो शूटिंग में मेडल जीता है. शुरुआती पांच शॉट सीरीज के बाद मनु भाकर दूसरे स्थान पर थीं. जबकि दूसरी पांच शॉट सीरीज के बाद मनु तीसरे नंबर पर आ गयीं. मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक स्कोर किया. इस टीम में कोरिया टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना या है.बता दें कि 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनायी थी. इससे पहले एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थीं.
मनु भाकर का फाइनल में स्कोर
- पहली 5 शॉट सीरीज : 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
- दूसरी 5 शॉट सीरीज : 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9
- बाकी के शॉट : 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3
शूटिंग में भारत को इन खिलाड़ियों ने दिलाया है पदक
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रजत पदक, एथेंस 2004
- अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक 2008
- गगन नारंग, कांस्य पदक, लंदन ओलंपिक 2012
- विजय कुमार, रजत पदक, लंदन ओलंपिक 2012
- मनु भाकर, कांस्य पदक, पेरिस ओलंपिक 2024
Leave a Reply