- पटमदा में दीवार गिरने से गिरा बिजली का खंभा
Patamada (Nanda Rajak) : तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में गरीब परिवारों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है. रविवार की रात पटमदा के आगुईडांगरा गांव में गिरिजा प्रसाद दास का कच्चा मकान ढह गया. जिसके कारण उनका परिवार बेघर हो गया. मिट्टी की दीवार गिरने से दूसरा रसोई घर भी ढह गया. इसके कारण खाना बनाने में भी काफी परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी वार्ड सदस्य को दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पटना साहिब गुरुद्वारा कमिटी के चुनाव में झारखंड को मिलेगा प्रतिनिधित्व
वहीं सोमवार तड़के बोड़ाम थाना क्षेत्र के चुनीडीह गांव में सोनू कर्मकार के फूस का मकान भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. घर गिर जाने से वह बेघर हो गए हैं. परिवार में उनके माता, पिता, पत्नी व एक बेटा समेत 5 सदस्य हैं जो पड़ोस के शिवानी कर्मकार के घर में शरण लिए हुए हैं. इस संबंध में जेबीकेएसएस के चित्तरंजन महतो ने बताया कि सोनू का परिवार बहुत ही गरीब है इसलिए इस साल मकान की मरम्मत भी नहीं करवा सके और लगातार बारिश के कारण उनके समक्ष बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : मूसलाधार बारिश से पुल क्षतिग्रस्त, कई गांव के लोग प्रभावित
सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे कमलपुर थाना क्षेत्र के राखडीह गांव में कंकू महतो के घर की दीवार गिरने से उससे सटा बिजली का एक खंभा 440 तार समेत गिर गया. इसके कारण गांव में बिजली गुल हो गई है. इस संबंध में ग्राम प्रधान बगला किंकर मिश्र ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दिए जाने पर लाइन मैन द्वारा कनेक्शन को काट दिया गया है लेकिन अब तक खंभे व तार को नहीं हटाने से उस रास्ते से आवागमन भी बाधित है.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : भाखर स्थित स्वर्णरेखा नदी का पुल हुआ जर्जर, मरम्मत की मांग
Leave a Reply