- मंदिर का पुनर्निर्माण के कारण प्रतिमा को हटाया गया
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पटमदा बाजार स्थित श्री श्री मां दौड़ासिनी की सदियों पुरानी मूर्ति बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात बगल में मौजूद श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में अस्थाई रूप से स्थापित कर दी गई. इस संबंध में मंदिर कमिटी के सदस्य दीपक कुमार दत्त ने बताया कि दशकों पुरानी मंदिर जर्जर होने की वजह से वर्तमान में मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसलिए निर्माण कार्य पूरा होने तक दुर्गा मंदिर में ही देवी माता की नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी. निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. बुधवार को कार्यक्रम में गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया और इस शुभ मुहूर्त के गवाह बने.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : घर से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को पकड़ा, दूसरा फरार
मौके पर ये लोग हुए शामिल
मौके पर पुजारी विजय कुमार सिंह, श्वेतवाहन सिंह, देवेंद्र नाथ सिंह, त्रिशंकु सिंह, पूर्ण सिंह, मुखिया परमेश्वर सिंह, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, मनोज सिंह, मेघनाथ माहली, दीपक कुमार दत्त, शशधर रूहिदास, पतित पावन दत्त, अनंत हालदार, चंडी चरण दत्त, उदय कुमार दत्त, शिशुलाल किस्कू, चित्तरंजन दत्त, भवानी दास, अशोक दास, प्रफुल्ल सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल, ज्योति सिंह व क्लिप सिंह आदि मौजूद थे.
Leave a Reply