Patna: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूपेश हत्याकांड की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि एक और सरकारी अधिकारी के अपहरण और उसकी मौत का मामला है सामने आ गया है. घटना पटना के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की हत्या से जुड़ा है. अपहरण मामले में तलाश कर रही पुलिस को गौरीचक थाना क्षेत्र के साहेब नगर से अजय कुमार का शव बरामद हुआ है. अजय कुमार की लाश नदी किनारे जमीन में गड़ी मिली है.
इसे भी देखें-
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
बता दें कि बीते दिनों अपहृत कृषि पदाधिकारी अजय कुमार मसौढ़ी कार्यालय जाने के दौरान लापता हो गए थे. परिजनों ने कंकड़बाग थाना में इस बाबत मामला दर्ज कराया था. इसमें गोलू नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसके अलावा लापता होने के बाद से परिजनों ने कंकड़बाग पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का न सिर्फ अंदेशा जताया था, बल्कि आरोप भी लगाया था. सीडीआर में भी पुलिस को गोलू नामक व्यक्ति से बात करने साक्ष्य मिले थे.
इसे भी पढ़ें-पश्चिम चंपारण: अवैध शराब निर्माण स्थल पर रेड करने गयी पुलिस टीम पर हमला, कार्रवाई जारी
हालांकि, पुलिस ने तब गोलू को ससमय गिरफ्तार नहीं किया. अब जबकि कृषि पदाधिकारी की हत्या हो गई है तो पुलिस की कार्यशैली हमेशा की तरह एक बार फिर विवादों के घेरे में है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. कृषि पदाधिकारी की हत्या के मामले में BJP विधायक अरुण सिन्हा ने अपनी ही सरकार के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर सवाल खड़े किया है. अरुण सिन्हा ने कहा कि मैं सत्ता पक्ष का विधायक हूं, लेकिन ये कहूंगा कि शासन प्रसाशन की व्यवस्था को सुदृढ करने को लेकर फिर से सरकार विचार करे. यह घटना दुखद है.
इसे भी पढ़ें- पारा शिक्षकों का वादा निभाओ कार्यक्रम, मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास का घेराव