Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला सलाहकार समिति (पीसी एवं पीएनडीटी) की बैठक हुई. इस बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री, चिकित्सकों की जॉइनिंग, यूएसजी मशीन खरीदने और स्थान परिवर्तन पर विचार-विमर्श किया गया. विचार-विमर्श के बाद एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के रिन्यूअल और नौ सेंटर के रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा तीन संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री, एक सेंटर के स्थान परिवर्तन, आठ चिकित्सकों की जॉइनिंग और चार संस्थानों को यूएसजी मशीन खरीदने के अभ्यावेदन को मंजूरी दी गयी.
अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर दिये दिशा-निर्देश
पीसी एवं पीएनडीटी की बैठक के दौरान रांची सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सेंटर का निश्चित समय अंतराल पर निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में पीसी एवं पीएनडीटी समिति सदस्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह एवं डीलिंग क्लर्क राकेश कुमार राय उपस्थित थे.