Latehar: बालूमाथ थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम सभी दुर्गा पूजा समिति के लोगों से स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूजा मनाने को लेकर जानकारी प्राप्त की गई. अंचल अधिकारी ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ खुशी-खुशी इस त्यौहार को मनाने की अपील की और कहा कि स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने कहा कि हम सभी आपसी भाईचारा के साथ मां दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाएंगे.
कुजुर ने युवकों से अपील किया कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह का कोई ऐसा पोस्ट ना डालें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने का संभावना हो. पुलिस प्रशासन की पैनी नजर सोशल मीडिया में रहेगी किसी भी तरह का कोई अभद्र टिप्पणी व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों ने बिजली की जर्जर तार एवं पोल को दुरुस्त कराने की मांग की. बैठक में पुलिस सब इंस्पेक्टर एसएन मेहता, एएसआई शमीम खान, बालूमाथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह,शैलेश सिंह, शिक्षक निर्मल सिन्हा, मो० इमरान, राजीव रंजन, गजेंद्र चौबे, गंगेश्वर यादव समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा समिति अध्यक्ष सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका : तूफान हेलेन का कहर, 93 लोगों की मौत, लाखों लोग बिना बिजली रहने को विवश
Leave a Reply