Ranchi: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में खादी मेले के पांचवें दिन भी खूब भीड़ दिखी. ठंड कम होने के कारण मेले में अधिक संख्या में लोग पहुंचे. देशभर से हस्तशिल्प कलाकारों ने यहां पर कई स्टॉल लगाए हैं. एक से एक बढ़कर स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों के द्वारा लाया गया गर्म कपड़ों का कलेक्शन लोगों को बहुत भा रहा है. इसके अलावा बुलेन सलवार सूट इत्यादि भी आकर्षण का केंद्र है. फर्नीचर और कारपेट का बाजार लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. फर्नीचर और कारपेट महोत्सव के बीचों बीच लगाया गया है. बुंडू के आधार महिला उद्योग समिति के स्टॉल में एक से बढ़कर एक चीजें हैं, जो घरों को सजाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. महोत्सव में आकर्षक डिजाइन एवं कलर्स के लकड़ी के खिलौनों का स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र है. बच्चे लकड़ी के खिलौने खरीद कर बहुत प्रसन्न हैं.
इसे भी पढ़ें – धनबाद की पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अनंदिता को सम्मानित करेगा डीसीए
महोत्सव के प्रत्येक स्टॉल में हाथों की कारीगरी दिख रही है. हाथ से बने हुए लाह चूड़ी, जूट के बैग, जूती इत्यादि लोगों को बहुत ही आकर्षित कर रहे हैं. मेले में पारंपरिक मसाले, वस्त्र, जूते, आभूषण हस्तशिल्प, पेंटिंग और घरेलू सजावट के सामान जैसे बहुत सारे घरेलू वस्तुओं का भी प्रदर्शन और बिक्री हो रहा है.
महोत्सव परिसर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत निःशुल्क डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य देश में डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है गरुड़ आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है.
ये लोग हुए पुरस्कृत
मंगलवार को युवराज मिश्रा, उपशास्त्रीय संगीत (ठुमरी) और गजल गायन संजू आनन्द एवं दल हिन्दी गायन एवं संजीव परिहस्त एवं दल, देवधर कस्थक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया. इसी के साथ बच्चों के लिए आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें पांच से ग्यारह आयु वर्ग में प्रथम स्थान अंनन्या तुलस्यान, द्वितीय स्थान वेदांत सिंह एवं तृतीय स्थान शिवांश अनुज ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढे़ं – जगन्नाथ मंदिर का स्थापना दिवस 25 दिसंबर को, श्री विष्णु लक्षार्चना वार्षिक पूजा होगी