Search

पेट्रोल-डीजल फिर हुए महंगे, राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये

LagatarDesk :  सरकारी तेल कंपनियां लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी कर रहे हैं. कंपनी ने एक दिन के ब्रेक के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की है. इससे पहले शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ था. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 24 से 30 पैसे और डीजल के दामों में 27 से 30 पैसे की वृद्धि की है. इसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 103.52 रुपये हो गयी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रही वृद्धि

मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा, अनूपपुर और महाराष्ट्र के परभणी में भी पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गयी है. चुनाव के बाद से अबतक पेट्रोल-डीजल की कीमत 10 से 12 बढ़ी है. अबतक पेट्रोल 2 रुपये 21 पैसे और डीजल 2 रुपये 49  पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

देखें अपने शहर के भाव

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर103.5295.99
अनूपपुर103.2193.98
रीवा102.8593.65
परभणी100.0190.12
इंदौर100.791.69
भोपाल100.6391.59
जयपुर99.0291.86
पुणे98.5188.66
पटना94.8988.46
दिल्ली92.5883.22
मुंबई98.8890.4
चेन्नई94.3488.07
कोलकाता92.6786.06
रांची89.5787.9
बेंगलुरु95.6688.22
पटना94.8988.46
चंडीगढ़89.0582.89
लखनऊ90.3783.6

कब कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम



पेट्रोल डीजल के दाम में 4 मई से बढ़ोत्तरी की जा रही है. 4  मई को पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ था. वहीं 5 मई को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी की थी. 6 मई को पेट्रोल 35 से 44 पैसे और डीजल 45 से 51 पैसों महंगा हुआ था. 7 मई को  पेट्रोल के दाम 28 से 30 पैसे और डीजल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े थे. 8 और 9 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इसके बाद 10 मई को पेट्रोल के दामों में 25-26 पैसे और डीजल में 31-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. 11 मई को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था. 12 मई को पेट्रोल की कीमतों में 22 से 25 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गयी है. जबकि डीजल के दाम में 24 से 27 पैसे तक की वृद्धि हुई है. 

टैक्स जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत दोगुनी

पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर सुबह पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव करते हैं. 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम आप हर दिन SMS के जरिये भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज सकते हैं. वहीं  एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp