- दुर्गंध ने बढ़ायी परेशानी, संक्रमण का खतरा
Rehan Ahmed
Ranchi : ओल्ड लोअर बाजार रोड में कचरे के अंबार से लोग परेशान हैं. कचरे की वजह से नाली भी जाम हो गयी है. इस कारण क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. कचरे से उठती दुर्गंध के कारण लोगों को वहां से नाक बंद कर गुजरना पड़ता है. इस क्षेत्र में करीब 1500 की आबादी रहती है. स्थानीय लोगों का कबना है कि कचरे का उठाव भली भांति नहीं होने की वजह से ऐसी दशा हो गयी है. बरसात का मौसम चल रहा है. जल्दी पूरी सफाई नहीं हुई, तो महामारी फैलने का खतरा है. लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि जल्द कचरे की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाये.
क्षेत्र के लोगों को आने जाने में परेशानी : महेश
महेश कुमार ने कहा कि सड़क के मुहाने पर ही कचरे का ढेर है. इससे क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. बरसात के मौसम में जमा कचरे में बारिश का पानी पड़ने से उससे दुर्गंध निकलने लगती है, जो वातावरण को भी प्रदूषित करता है. लोगों को नाक-मुंह ढककर वहां से गुजरना पड़ता है.जल्द सफाई हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
पूरी सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव जरूरी : खालिक
स्थानीय निवासी अब्दुल खालिक ने कहा कि ओल्ड लोअर बाजार रोड के ठीक मुहाने पर ही कचरे का ढेर लगा रहता है. इससे क्षेत्र व आस-पास के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. निगम की ओर से सफाई होती है, पर अधूरी सफाई की वजह से यह स्थिति हो जाती है. पूरी सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की जरूरत है, ताकि बरसात में किसी तरह की महामारी नहीं फैले.
नियमित कचरे का उठाव होने पर ही मिलेगी राहत : यासिर
मो यासिर ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी की परेशानी है. कचरे का उठाव नियमित रूप से हो तो यह स्थिति सामने नहीं आये और क्षेत्रवासियों को भी राहत मिलेगी. सड़क किनारे बनी नाली का स्लैब भी खुला हुआ है, इसकी वजह से कभी भी वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. नगर निगम को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है.
निगम को ध्यान देने की जरूरत : नासिर
मो नासिर ने कहा कि नगर निगम की ओर से कचरे का उठाव होता है, लेकिन अच्छी तरह से सफाई नहीं होने के कारण क्षेत्र की यह दशा हो गयी है. बरसात के मौसम में जमा कचरे के ढेर से और परेशानी होती है. इसलिये नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि क्षेत्रवासियों को कचरे और उससे उठती दुर्गंध से राहत मिल सके.
Leave a Reply