Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन भारतीय जनता पार्टी के एजेंडा में भी था. अब केंद्र सरकार ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रतुल ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन होने से भारी पैमाने पर समय और संसाधन की बचत होगी और विकास कार्य भी तेज होगा.पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में बनी कमेटी ने हजारों पन्ने की अपनी रिपोर्ट मार्च में ही केंद्र सरकार को सौंप दी थी. इस मुद्दे पर पूरे देश में संबंधित लोगों से समिति ने व्यापक चर्चा की गई थी. यह सत्य है कि हर समय देश में किसी न किसी राज्य में या किसी क्षेत्र में चुनाव होता रहता है.आदर्श आचार संहिता लग जाने के कारण विकास कार्य बाधित रहता है.
मोदी जी जो कहते हैं वह डेफिनेटली करते हैं
वन नेशन वन इलेक्शन चुनावी सुधार में एक महत्वपूर्ण कदम
वन नेशन वन इलेक्शन भारतीय जनता पार्टी के एजेंडा में भी था।अब केंद्रीय सरकार ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।वन नेशन वन इलेक्शन होने से भारी पैमाने पर समय और संसाधन की बचत होगी और…
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) September 18, 2024
वन नेशन वन इलेक्शन से इस समस्या का निदान हो जाएगा. वन नेशन वन इलेक्शन चुनाव की सुधार प्रक्रिया में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. संभव है आने वाले सत्र में सदन में कोविंद कमिटी की रिपोर्ट को पेश करके चर्चा कराए जाने की संभावना है. यह मोदी सरकार है.जो कहती है,वह वो डेफिनेटली करती है.
इसे भी पढ़ें –CM के खिलाफ ACB में शिकायत पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
Leave a Reply