Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. जमशेदपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वे हेलीकॉप्टर से ना जाकर सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. एक घंटे में पीएम मोदी जमशेदपुर पहुंच जायेंगे. इसके बाद वो यहां गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण पीएम मोदी का रोड शो का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है. जमशेदपुर में शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा मे शामिल चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, अमर बाउरी और पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद हैं.
जमशेदपुर में लो विजिबिलिटी की वजह से नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंच थे. यहां एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया था. इसके अलावा मुख्य सचिव, डीजीपी, कैबिनेट सचिव, डीसी और एसएसपी भी पीएम का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. पीएम रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट जमशेदपुर के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन जमशेदपुर में लो विजिबिलिटी की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. जिसके बाद उनको सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाना पड़ा.