Georgetown : डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान केरेबियाई राष्ट्र को दी गयी मदद में भारत के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया. डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान को भारत में रहने वाले 140 करोड़ लोगों को समर्पित किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं.
#WATCH || “कॉमनवेल्थ ऑफ डोमिनिका की राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री @narendramodi को डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से नवाजा।”#PMModiVisitToGuyana #PMModiInGuyana #PMModiGuyanaVisit #IndiaGuyana #Dominica@DrSJaishankar @MEAIndia pic.twitter.com/YSBLJChPdL
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 20, 2024
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) conferred with #Guyana‘s highest honour, ‘The Order of Excellence.’
“Allow me on behalf of the grateful people, people of the Cooperative Republic of Guyana and the Government of Cooperative Republic of Guyana to thank Prime… pic.twitter.com/tRbAtGtC4y
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2024
यह सम्मान केवल मेरा नहीं, भारत के 140 करोड़ लोगों का है
डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है. हम दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मैं डोमिनिका की और से दिए सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार को भारत के लोगों के प्रयासों, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित करता हूं. पीएम मोदी ने कहा, मैं डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन, प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट और डोमिनिका के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है.
भारत और डोमिनिका पूरी दुनिया के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं
भारत और डोमिनिका दो लोकतंत्र हैं. हम दोनों पूरी दुनिया के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं. दोनों ही देशों में महिला राष्ट्रपति हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह गहरे संतोष का विषय रहा है कि हम कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के समय डोमिनिका के लोगों की मदद कर सके. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है.
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने पीएम मोदी को सम्मानित किया
जान लें कि पीएम मोदी को गुयाना के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से भी सम्मानित किया गया. गुयाना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली ने सम्मान देते हुए कहा कि मुझे गुयाना के सहकारी गणराज्य की सरकार की ओर से वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने की अनुमति दें. कहा कि किसी भी इंसान की सबसे बड़ी परीक्षा… देना है, जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत होती है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस परीक्षण को सीओवीआईडी -19 महामारी के दौरान विशिष्टता के साथ पूरा किया है, जब उन्होंने इस क्षेत्र को पांच लाख टीके उपहार में दिये थे, जब भारत खुद अपनी जरूरतों को पूरा करने में लगा हुआ है.