New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि. पीएम के अलावा सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
त्याग pic.twitter.com/1CIJ7m9qhn
— Congress (@INCIndia) May 21, 2024
पापा,
आपके सपने, मेरे सपने,
आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां।आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा। pic.twitter.com/lT8M7sk7dS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2024
“India is an old country but a young nation… I dream of India — strong, independent, self-reliant and in the front rank of the nations of the world, in the service of mankind.”
~ Rajiv Gandhi
Rajiv Gandhi’s courageous interventions prepared India for the 21st Century.… pic.twitter.com/h2PVs54pXE
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 21, 2024
On his death anniversary, my tributes to our former PM Shri Rajiv Gandhi Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
सोनिया , खड़गे, राहुल गांधी ने वीर भूमि पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी
सोनिया गांधी, खड़गे, राहुल गांधी ने राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि’पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने अपने पिता के साथ की बचपन की एक तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए पोस्ट किया,पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां. आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा. खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, 21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तीकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.
18 वर्ष के युवाओं का वोट देने का अधिकार मिला
राहुल गांधी ने कहा, भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जायेगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने देश में प्रौद्योगिकी के विकास और कई क्षेत्रों में शांति की स्थापना के लिए किये गये राजीव गांधी के प्रयासों को याद किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 33 साल पहले राजीव गांधी शहीद हुए थे. उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा लेकिन बेहद प्रभावशाली था. उन्होंने अपने पीछे अनगिनत विरासतें छोड़ीं जिन्हें अब हम हल्के में लेते हैं. इनमें 18 वर्ष के युवाओं का वोट देने का अधिकार, पंचायतों और नगर पालिकाओं का संवैधानिक सशक्तीकरण, कंप्यूटर और टेलीकॉम युग में एक प्रमुख शक्ति के रूप में प्रवेश, सामाजिक चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग, भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रमों को मजबूत बनाने जैसे कदम शामिल हैं.
राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे
उन्होंने असम, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब में शांति स्थापना के लिए किये गये उनके प्रयासों का भी उल्लेख किया. रमेश ने कहा,राजीव गांधी की एक विरासत, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह है कांग्रेस का 1991 का घोषणापत्र, जिसे उन्होंने 15 अप्रैल, 1991 को जारी किया था और जिस पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 10 दिन की अवधि का लंबा समय बिताया था. केवल एक अखबार द टेलीग्राफ’ ने अगले दिन अपने शीर्षक में इसके महत्व को दर्शाया था. शीर्षक भविष्यसूचक साबित हुआ.
उनके मुताबिक, 23 जुलाई 1991 को कांग्रेस कार्य समिति की एक बैठक में वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह ने नरसिम्हा राव सरकार द्वारा आर्थिक नीतियों को लेकर लाये गये परिवर्तनों को उचित ठहराने के लिए इस घोषणापत्र को उद्धृत किया था. राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनकी 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी.
Leave a Reply