NEW DELHI : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सम्मेलन में शामिल देश वैश्विक अर्थव्यवस्था के इंजन हैं. पीएम ने पड़ोसी देश द्वारा आंतकवाद की मदद, कोरोना वैक्सीन जैसे मुद्दों पर चर्चा की. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिये. पीएम ने अपने भाषण में आतंकवाद पर काफी जोर दिया. पीएम ने कहा कि आतंकवाद को दुनिया के सामने बड़ी समस्या है. आतंकवादियों को सहायता और मददगार देशों को दोषी ठहराया जाये. पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना पाक पर साधा सीधा निशाना. आतंकवाद के खिलाफ ब्रिक्स देशों की एक संयुक्त कार्ययोजना बनाने के लिए सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की एक समिति भी गठित करने बात कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस समस्या का संगठित तौर पर समाधान निकाला जाना चाहिए.
इसे भी पढ़े – PLFI एरिया कमांडर तुलसी पाहन सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार
आत्मनिर्भर भारत बनेगा मददगार
पीएम मोदी ने कहा कि भारत “आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत व्यापक सुधार प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस अभियान से आत्मनिर्भर और लचीले भारत में कोरोना वायरस के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए कई गुना शक्तिदायक हो सकता है और वैश्विक वैश्विक चेन में एक मजबूत योगदान दे सकता है
इसे भी पढ़े – नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, व्रती खाती हैं सात्विक भोजन
ब्रिक्स के तीनों स्तंभों में आतंरिक सहयोग को मजबूत करने का करेंगे प्रयत्न
पीएम ने कहा कि 2021 में ब्रिक्स देशों के 15 वर्ष पूरे हो जायेंगे. पिछले सालों में हमारे बीच लिये गये विभिन्न निर्णयों का मूल्यांकन करने के लिए हमारे शेरपा एक रिपोर्ट बना सकते हैं. 2021 में भारत की अध्यक्षता के दौरान ब्रिक्स के तीनों स्तंभों में आतंरिक सहयोग को मजबूत करने का प्रयत्न करेंगे
इसे भी पढ़े – ममता प्रशासन ने लोकतंत्र को किया शर्मसार- राज्यपाल