टैक्स रिटर्न फाइल करने में बचे हैं 5 दिन, वरना देना होगा जुर्माना
वे कह रहे हैं कि नये कानूनों से किसानों को नुकसान है
वे कह रहे हैं कि नये कानूनों से किसानों को नुकसान है. पीएम ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि किसानों के झंडे लेकर खेल खेला जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जितने लोग आज किसानों के नाम आंदोलन कर रहे हैं, जब इनका वक्त था तो चुप बैठे थे. पहले की सरकार का समर्थन करते रहे. यही लोग स्वामीनाथन की रिपोर्ट पर सालों बैठे रहे। हम जब सत्ता में आये तो हमने निकलवाया। ये राजनीतिक के मैदान में जिंदा रहने के लिए जड़ी बूटी खोज रहे हैं. कहा कि देश का किसान उनको अब कोई जड़ी बूटी देने वाला नहीं है. आग्रह किया कि निर्दोष किसानों की जिंदगी के साथ न खेलें, उन्हें गुमराह न करें. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/agriculture-minister-tomar-said-congress-does-not-even-take-rahul-gandhi-seriously-allegations-of-opposition-pm-is-lying-on-the-issue-of-farmers/12223/">कृषि मंत्री तोमर ने कहा, राहुल गांधी को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती, विपक्ष का आरोप, पीएम किसानों के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं
पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में जानें
जान लें कि पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है. एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में ट्रांसफर किये जाते हैं. यह योजना एक दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी.ममता सरकार पर हमलावर हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ममता सरकार के घेरते हुए कहा, मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. कहा कि बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कोलंबे समय से रोक रखा है. इसे भी पढ़ें :बातचीत">https://lagatar.in/the-doors-are-open-for-dialogue-the-government-again-called-the-agitating-farmers-will-the-farmers-agree/12162/">बातचीतMamata Banerjee`s ideology has destroyed Bengal. Her actions against the farmers have hurt me a lot. Why is the Opposition quiet on this?: PM Modi https://t.co/TCwIqEXXhs
">https://t.co/TCwIqEXXhs">https://t.co/TCwIqEXXhs
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1342374172463271936?ref_src=twsrc%5Etfw">December
25, 2020
के लिए दरवाजे खुले हैं, आंदोलनकारी किसानों को सरकार ने फिर बुलावा भेजा, किसान मानेंगे?

Leave a Comment