Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा एक बार फिर बढ़ रहा है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 17 मार्च को झारखंड के 24 जिले से कोरोना 76 नए मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी रांची में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. 17 मार्च को रांची में कोरोना 45 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दिन 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना के बढ़ते मामले के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के हालात के विषय पर चर्चा की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- 24 मार्च को धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव, 25 मार्च को मतगणना
कोरोना से एहतियात बरतते हुए आगे बढ़ रहा है झारखंड- हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का एक साल से अधिक समय बीत चुका है. बीच में कोरोना की संख्या घट रही थी, लेकिन एक बार फिर देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसी को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी बातों को सुना है.
कोरोना से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बातों को रखा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में झारखंड की स्थिति ठीक है. हम एहतियात बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आठवीं से नीचे तक की स्कूल अभी भी बंद है. हजार से अधिक लोगों के जमावड़े पर पाबंदी है. राज्य के सभी जिलों पर नजर रखी गई है. रांची एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन में भी जांच की व्यवस्था सुदृढ़ करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा में सांसद सुनील सोरेन ने हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाने की मांग की
कोरोना का नया स्ट्रेन, रांची में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत-डॉ पीके भट्टाचार्य
वहीं रिम्स ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ पीके भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले साल मार्च का महीना था जब कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने लगे थे. इस साल भी कुछ इसी तरह का आभास हो रहा है. यह कोरोना का नया स्ट्रेन है. मरीजों की संख्या बढ़ी है और एक मौत भी रांची में हुई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 578
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के 578 एक्टिव केस है. वहीं राजधानी रांची में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1094 हो गया है.