LagatarDesk : भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजी एमबीवाई) ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का काम किया है. यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर योजना है, जो मार्च 2025 तक 10 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन को पार करने की दिशा में अग्रसर है और 2027 तक एक करोड़ इंस्टॉलेशन का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें –नीतीश कुमार की अलट पलट वाली छवि को सुधारने के लिए करोड़ों खर्च किए जा रहे हैंः तेजस्वी
इंस्टॉलेशन में त्वरित वृद्धि
पीएमएसजीएमबीवाई के शुभारंभ के बाद से हर महीने रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में दस गुना वृद्धि हुई है. योजना के पहले 9 महीनों में ही 6.3 लाख इंस्टॉलेशन हो चुके हैं, जो औसतन 70,000 प्रति माह है. यह पिछले औसत 7,000 प्रति माह की तुलना में एक बड़ी सफलता है. गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने भी इस योजना के तहत असाधारण प्रगति की है.
कार्यान्वयन की चुनौतियों का समाधान
इस योजना के कार्यान्वयन के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना किया गया. लेकिन उन्हें प्रभावी ढंग से हल किया गया. डिस्कॉम ने आवश्यक बिजली लोड क्षमता सुनिश्चित करने के लिए ऑटो-लोड संवर्द्धन किया और 10 किलोवाट तक की प्रणालियों के लिए तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट की आवश्यकता को माफ कर regulatory बाधाओं को कम किया.
बुनियादी ढांचे का निर्माण
90 से अधिक डिस्कॉम, बैंकों और अन्य हितधारकों को एकीकृत करने के लिए एक मजबूत आईटी सिस्टम का निर्माण किया गया है. लगभग 9,000 विक्रेता सक्रिय हो चुके हैं और 40,000 कर्मियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्थापना और सेवा वितरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है. अगले आठ महीनों में अतिरिक्त 2 लाख तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है.
उपभोक्ता प्रक्रियाओं में सुधार
योजना के अंतर्गत उपभोक्ता प्रक्रियाओं को भी सरल बनाया गया है. अब आवेदक केवल कुछ ही मिनटों में अपने आवेदन को पूरा कर सकते हैं, जबकि पहले उन्हें कई दस्तावेज जमा करने और डिस्कॉम कार्यालयों के बार-बार दौरे करने होते थे. अब अधिकांश डिस्कॉम ने प्रक्रियाओं को डिजिटल किया है, जिससे आवेदन प्रक्रिया अधिक सुगम हो गई है.
सब्सिडी का प्रभावी वितरण
जून 2024 में आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के तुरंत बाद सब्सिडी वितरण शुरू किया गया. नवंबर 2024 तक, चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 3,100 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की गई है. प्रति माह औसतन 67,000 परिवारों को सब्सिडी दी जा रही है, जिससे योजना की परिचालन मजबूती और वित्तीय सहायता का संकेत मिलता है.
संतुष्ट उपभोक्ता
सब्सिडी के समय पर वितरण और बिजली बिल में कमी के चलते, उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 28 प्रतिशत घरों में शून्य बिजली बिल आ रहा है, जो योजना की प्रभावशीलता को दर्शाता है.
जागरूकता अभियान
व्यापक जागरूकता अभियानों ने लोगों की योजना के लाभों के बारे में शिक्षित किया है, जिससे पंजीकरण में तेजी आई है. यह योजना न केवल अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में बढ़ रही है, बल्कि यह रूफटॉप सौर ऊर्जा की सफलताएं और सामाजिक-आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए भी एक नया मॉडल स्थापित करेगी.
इस प्रकार, पीएमएसजीएमबीवाई योजना भारतीय ऊर्जा परिदृश्य में एक नई दिशा देने के लिए तैयार है, जिससे लाखों परिवारों को सशक्त बनाने और टिकाऊ ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें –ए राजा के NDA नेता Bad Elements हैं वाले बयान पर लोस में बवाल, माफी की मांग
Leave a Reply