RANCHI : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत झारखंड के 200 गांव की सड़कों का निर्माण नहीं हो पाएगा. राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित इन गांव के लोगों को सड़क मुहैया कराने के लिए सरकार को अपने मद से निर्माण कराना होगा, या योजना को बंद करनी होगी.
पीएमजीएसवाई एक और दो हुआ बंद
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) एक और दो बंद कर दिया है. पीएमजीएसवाई के तहत राज्य में ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाना था. जबकि पीएमजीएसवाई दो के तहत निर्मित सड़कों का जीर्णोद्धार होना था. देश में पीएमजीएसवाई तीन पर काम शुरू हो गया है. इधर राज्य सरकार को पीएमजीएसवाई एक के तहत आगामी मार्च तक काम समाप्त करना है. इस मद में केंद्र सरकार से अब राशि नहीं मिल पाएगी. अब केवल पीएमजीएसवाई तीन के तहत काम होगा, जिसमें अस्पताल, स्कूल, ग्रामीण हाट-बाजार समेत अन्य सड़कों को संपर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा.
PMGSY-1 के तहत 23,800 किमी सड़क का निर्माण
पीएमजीएसवाई एक के तहत राज्य में 25,800 किमी सड़क निर्माण को मंजूरी मिली थी. इसमें 23,800 किमी सड़क का निर्माण हुआ. वहीं पीएमजीएसवाई दो के तहत 1653 किमी सड़कों के जीर्णोद्धार को मंजूरी मिली थी, जिसमें 1253 किमी पर काम हुआ है.
जहां निर्माण नहीं हुआ शुरू वह योजना होगी बंद
पीएमजीएसवाई एक के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 1500 किमी ग्रामीण सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है. जबकि पीएमजीएसवाई दो के तहत लगभग 400 किमी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पीएमजीएसवाई एक के 200 गांव ऐसे हैं, जहां सड़क निर्माण की योजना थी, लेकिन वहां काम शुरू नहीं हो पाया. केंद्र सरकार अब इन सड़कों के निर्माण के लिए राशि नहीं देगी. नतीजतन 200 गांव में सड़कों के निर्माण की योजना को छोड़ना होगा या फिर राज्य सरकार को अपने मद से निर्माण कराना होगा. इस संबंध में राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है.