Impact: जुमार नदी अतिक्रमण मामले में सीओ अनिल कुमार निलंबित, सीआई और राजस्व कर्मचारी भी नपे
थानों के पुलिसकर्मियों को मिल रहा है वीकऑफ
सिर्फ थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को ही सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलेगी. इसे लेकर डीजीपी एमवी राव ने कहा था कि राज्य के सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी. ताकि वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके. या इसके अलावा अपने निजी काम को भी कर सकें. पुलिसकर्मियों को रोस्टर के आधार पर सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी. एक जनवरी महीने से पुलिसकर्मियों को एक दिन की छुट्टी मिलनी शुरू हो गयी है. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-young-man-did-a-high-voltage-drama-by-climbing-on-the-roof-jumped-off-roof-after-one-and-a-half-hours/19391/">रांची:छत पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, डेढ़ घंटे के बाद छत से लगाई छलांग
सप्ताह में 48 घंटे ड्यूटी का सच और असर
पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की ओर से बीते 25 फरवरी 2019 को घोषणा किया गया था, कि सिपाही और हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों से रोजाना आठ घंटे और सप्ताह में छह दिनों की ड्यूटी ली जाएगी. हालांकि पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की बात हवा-हवाई साबित हो गयी. गौरतलब है कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने देशभर के 23 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में जाकर रिसर्च किया था. इस दौरान जो तथ्य सामने आये थे. उसके मुताबिक 90 फीसदी पुलिसकर्मी आठ घंटे से अधिक काम करते हैं. वहीं 73 फीसदी पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो एक महीने में एक बार भी साप्ताहिक अवकाश नहीं लेते. ऐसे में कर्मचारियों की मासिक स्थिति पर असर पड़ रहा था. लिहाजा डीजीपी की पहल पर फिलहाल सिर्फ थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़ें - बालाकोट">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-for-fir-on-arnab-regarding-balakot-chats-police-is-seeking-legal-advice/19383/">बालाकोटचैट्स को लेकर अर्नब पर FIR की तैयारी में मुंबई पुलिस! पुलिस ले रही कानूनी सलाह

Leave a Comment