NewDelhi : हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर की किसान महापंचायत का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजने और आंसू गैस के गोले दागे जाने की खबर है. साथ ही पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है.बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने नये कृषि कानून की जानकारी देने के लिए प्रदेश के हर जिले में किसान महापंचायत करने की घोषणा की थी.
इसे भी पढ़ें : ममता का एलान, पश्चिम बंगाल के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी
वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की
सीएम की पहली महापंचायत करनाल के गांव कैमला में होनी थी. इसी कार्यक्रम का किसान संगठन विरोध कर रहे थे. जानकारी के अनुसार काले झंडे के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आंसूगैस के गोले दागे और वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. किसान लगातार विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल धनखड़ मिले अमित शाह से, कहा, खतरे में है बंगाल, राज्य में फैल रहा है अलकायदा
सुरजेवाला ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा
लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि यह कैसी किसान महापंचायत, जिसमें जाने से किसानों को ही रोका जा रहा है. किसान महापंचायत में जाने की कोशिश कर रहे किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किये जाने का वीडियो ट्वीट करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि यही हाल रहा तो बिना सेक्यूरिटी के आपका घर से निकलना नामुमकिन हो जायेगा खट्टर साहब.
शर्म कीजिए खट्टर साहेब।
जब आप किसान महापंचायत कर रहे हैं तो वहाँ आने से किसानों को ही रोकने का मतलब क्या है?
मतलब साफ़ है-आपको किसानों से सरोकार न होकर केवल इवेंटबाजी से मतलब है।
याद रखिए, यही हाल रहा तो बिना पुलिस के आपका घर से निकलना नामुमकिन हो जाएगा।
काले क़ानून वापस लें। pic.twitter.com/SllwV6CjFy
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 10, 2021
राहुल गांधी ने भी किसानों को लेकर अपने पुराने संबोधनों का एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही राहुल ने यह भी कहा है कि अब भी वक्त है मोदीजी, अन्नदाता का साथ दो. पूंजीपतियों का साथ छोड़ो.
अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूँजीपतियों का साथ छोड़ो! pic.twitter.com/yztDVwokWZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 10, 2021
इसे भी पढ़ें : भारत बायोटेक की वैक्सीन लगने के नौ दिन बाद वालंटियर की मौत, कंपनी ने दी सफाई,वैक्सीनेशन से कोई संबंध नहीं