Latehar: जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक है. उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. थाना क्षेत्र के जगतू और कोपे ग्राम में अवैध रूप से भंडारण किये गये बालू को खनन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जब्त किया है. थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि अवैध बालू भंडारण किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना की सत्यापन के बाद खनन व पुलिस विभाग के द्वारा छापामारी की गयी. इस छापामारी में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गये बालू को जब्त किया गया. उन्होने कहा कि भंडारण करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. मौके पर खान निरीक्षक पद्मलोचन, अंचल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा व अंचल निरीक्षक अमित कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे
[wpse_comments_template]